बकरीद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

बलिया बेलौन थाना परिसर में आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने की.

By RAJKISHOR K | June 3, 2025 6:31 PM

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन थाना परिसर में आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने की. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों से आग्रह किया कि बकरीद सात जून को मनाया जायेगा. पूर्व वर्षों की भांति शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. जगह जगह पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिये की किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर कोई आपत्तिजनक फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करता है, तो उस पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि त्योहार के दिन शांति बनाये रखें. पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगी. कदवा मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष मेराज आलम ने कहा कि बकरीद का पर्व आपसी भाईचारे और खुशी का प्रतीक है. उन्होंने लोगों से अपील की कि कुर्बानी के समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. जानवरों के अवशेष को उचित तरीके से निस्तारित करें. शेखपुरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने भी लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की. बैठक में पुलिसकर्मी सतीश कुमार, मिथलेश कुमार पाण्डे , बरुण कुमार, सेम्पी कुमारी, जनप्रतिनिधि मेराज आलम, एकबाल हुसैन, असरार अहमद, शाहिद हुसैन, प्रकाश कुमार राय, आज़ाद आलम, मनोज शर्मा, मनोज सिंह, समरूल हक कई समाजसेवी एवं स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है