अंडर-17 राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी पायल

अंडर-17 राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी पायल

By RAJKISHOR K | November 22, 2025 6:31 PM

– विद्यालय प्रबंधन ने शुभकामना देकर किया रवाना कटिहार बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वाधान में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय खेल प्रतियोगिता के ताइक्वांडो विद्या में उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी कटिहार की पायल कुमारी ने पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग में आयोजित अंडर 17 में प्रथम स्थान गोल्ड मेडल प्राप्त की है. पायल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कटिहार जिले की एकमात्र बालिका ने कटिहार टीम में अपना स्थान बनाकर जिला के साथ-साथ अपने विद्यालय का नाम रोशन किया. वह अब अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में होने वाली 69वीं राष्ट्रीय स्कूली गेम्स 2025-26 में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 25 नवंबर से प्रारंभ हो रही है. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए पायल को विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामना देते हुए पटना के लिए रवाना किया गया. पटना से वह अरुणाचल प्रदेश के लिए प्रस्थान करेगी. विद्यालय प्रधान दिनेश दुबे ने बताया कि पायल की यह उपलब्धि विद्यालय के साथ-साथ जिले के लिए गौरव की बात है. विद्यालय में पूर्व से ही ताइक्वांडो विधा में बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेते रहे है और मेडल प्राप्त करते रहे है. अभी तक लगभग 18 बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले चुके है. विद्यालय प्रधान दिनेश दुबे के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार, राजीव रंजन दास, जय प्रकाश पोद्दार, श्रीराम तांती, रंजन कुमार, महेश कुमार, मीना कुमारी, खुशबू कुमारी, सीता कुमारी, नुरबानु, कोच सोलु कुमार ने सफलता के लिए पायल कुमारी को अग्रिम शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है