ओपीडी व इमरजेंसी सेवा शुरू होने से मरीजों को मिला लाभ

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद के डॉक्टर एवं एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मंगलवार से अपने कार्य पर लौट गये.

By RAJKISHOR K | July 29, 2025 7:39 PM

अमदाबाद. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद के डॉक्टर एवं एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मंगलवार से अपने कार्य पर लौट गये. रविवार को पानी में डूबे बच्चे को मृत घोषित करने के बाद अस्पताल में हंगामा कर चिकित्सक के साथ मारपीट मामले को लेकर सभी चिकित्सक एवं एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी सोमवार को हड़ताल पर थे. अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने खुद को स्वास्थ्य सेवा से अलग रखकर विरोध जताया था. इस दौरान ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवा बंद रहने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. मंगलवार को चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने पूर्व की भांति ओपीडी एवं इमरजेंसी का संचालन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयकुमार ने बताया कि रविवार को डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना के विरोध में सोमवार को चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने खुद को स्वास्थ्य सेवा देने से अलग रखा था. लेकिन मंगलवार से पुन: सभी सेवा सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है. इमरजेंसी के साथ ओपीडी का संचालन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है