लालबथानी जाने वाली नाव बंद होने से यात्री हुए परेशान

लालबथानी जाने वाली नाव बंद होने से यात्री हुए परेशान

By RAJKISHOR K | January 5, 2026 7:39 PM

मनिहारी मनिहारी गंगा घाट से लालबथानी जाने वाली सोमवार को दिन के बाद बंद रही. अभी सरकारी स्तर पर परिचालन हो रहा है. नाव के माझी मुन्ना आदि ने बताया कि उस पार साहिबगंज गंगा थाना की पुलिस पदाधिकारी करते है. सोमवार की सुबह नाव लाने मना किये. इधर प्रभारी सीओ इस्माईल ने बताया कि जानकारी मिली है. वरीय पदाधिकारी को सूचना दी जायेगी. साहिबगंज के वरीय पदाधिकारी से भी बात की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है