संकुल स्तरीय टीएलएम मेला में प्रतिभागियों ने दिखाया प्रतिभा

संकुल स्तरीय टीएलएम मेला में प्रतिभागियों ने दिखाया प्रतिभा

By RAJKISHOR K | January 9, 2026 7:10 PM

कटिहार शहर के राजकीयकृत उच्च विद्यालय कटिहार में शुक्रवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया. संकुलाधीन आठ विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. संकुल संचालक ज्योतिष कुमार मंडल एवं समन्वयक दिनेश दुबे ने टीएलएम मेला का शुभारंभ किया. निर्णायक में संचालक ज्योतिष कुमार मंडल, प्रशांत कुमार मिश्रा, पोलीना एवं अशोक कुमार थे. संपूर्ण प्रतिभागियों के प्रदर्शन के बाद निर्णायक मंडली ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी के तीनों प्रतिभागियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के रूप में जयप्रकाश पोद्दार, रानी कुमारी एवं अंजलि मौर्य ने प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया अंत में समन्वयक दिनेश दूबे ने उत्तीर्ण प्रतिभागियों को अग्रिम शुभकामना देते हुए निकट भविष्य में इससे बेहतर आयोजन करने का आश्वासन दिया. शिक्षण अधिगम में टीएलएम के महत्व को रेखांकित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है