प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पंसस ने दिया आवेदन

पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ को आवेदन देकर बैठक बुलाने की मांग की

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:57 PM

प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा है. उच्च न्यायालय पटना के सीडब्लूजेसी वाद संख्या 2717/24 में पारित आदेश के आलोक में प्रखंड प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव के निसरण सह निर्वाचन के संबंध में बीडीओ मुर्शीद अंसारी को संयुक्त रूप पूर्व प्रखंड प्रमुख पारस कुमार राय, कंटिया समिति सदस्य मोहित चौहान, मकसूद, परशुराम मंडल आदि ने ज्ञापन सौंपा है. आवेदन में कहा गया है कि 16/01/ 2024 को प्रखंड प्रमुख पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव के निमित्त पंचायत समिति की एक विशेष बैठक प्रखंड कार्यालय कदवा में आहूत की गयी थी. जिसमें भवदीय द्वारा ज्ञापांक संख्या 113 दिनांक- 16/01/24 के द्वारा घोषणा की गयी थी कि बहुमत कम होने के आधार पर मंटू रविदास वर्तमान प्रखंड प्रमुख कदवा के विरुद्ध लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन की आवश्यकता नहीं पड़ता देखकर अविश्वास प्रस्ताव खारिज माना गया. जिसके विरोध में समिति सदस्यों ने गत दिनांक 12.2.2024 को उच्च न्यायालय पटना में सीडब्लूजेसी वाद संख्या 2717/24 दायर किया. जिसका आदेश दिनांक 16/ 5/ 2024 को पारित कर दिया गया है. पारित आदेश में पुनः अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन कराने का आदेश निर्गत किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पूर्व प्रखंड प्रमुख पारस कुमार राय को बताया इस बाबत उनके द्वारा पंचायती राज विभाग से मार्गदर्शन लिए जाने के बाद ही अगली प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version