49 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हुआ धान का उत्पादन
फसल कटनी प्रयोग का डीएम ने किया निरीक्षण
कटिहार. अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार, पटना की ओर से फसल कटनी प्रयोग का आयोजन कर फसल की उत्पादकता तथा उपज दर का आकलन पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक किया जाता है. इसके आकलन के लिए बिहार राज्य के सभी जिले के प्रत्येक पंचायत में फसल कटनी प्रयोग का संपादन किया जाता है. इसी परिप्रेक्ष्य में शनिवार को जिला के कटिहार सदर प्रखंड अंतर्गत भवाड़ा राजस्व ग्राम के किसान बीबी आमना खातून के प्लॉट संख्या 2308 में अगहनी मौसम के फसल अगहनी धान का फसल कटनी प्रयोग प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी गणेश प्रसाद द्वारा संपादित किया गया. जिसका निरीक्षण जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने किया. इस फसल कटनी प्रयोग के समय जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मनोज कुमार वर्णवाल, जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी बृजेन्द्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक किशोर, अंचलाधिकारी अंशु कुमार तथा जिला सांख्यिकी कार्यालय के सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. फसल कटनी प्रयोग के उपरांत प्राप्त हरे दाने का कुल वजन 24.670 किलोग्राम प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर 49 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन दर पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
