नये प्राचार्य का स्वागत निवर्तमान का एनएसयूआई ने दी विदाई

नये प्राचार्य का स्वागत निवर्तमान का एनएसयूआई ने दी विदाई

By RAJKISHOR K | August 7, 2025 7:46 PM

कटिहार डीएस कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य प्रो डाॅ प्रशांत कुमार के प्रभार ग्रहण के दूसरे दिन एनएसयूआई ने उनका स्वागत किया. निवर्तमान प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह की विदाई दी गयी. एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित पासवान के नेतृत्व में सदस्यों ने बुके व शॉल ओढ़ाकर नये प्राचार्य का इस्तकबाल किया. इस दौरान पूर्व छात्र जिलाध्यक्ष ने नये प्राचार्य से कॉलेज के दुर्दशा से अवगत कराया. उन्होंने कर्मचारियों की कमी, प्राध्यापक क्वार्टर की जर्जरता, बीएड विभाग में शिक्षकों व कर्मचारियों की कमी समेत कई तरह की समस्याओं से अवगत कराते हुए इसका निराकरण करने की मांग की. मालूम हो कि प्रो डॉ प्रशांत कुमार का लॉटरी सिस्टम से प्राचार्य के रूप में डीएस कॉलेज आवंटन हुआ था. जिसके बाद से वे लोग उनके योगदान को लेकर उत्सुक थे. उनलोगों ने अपेक्षा जाहिर की उनके सरल स्वभाव, प्रेरणादयक व्यक्तित्व निश्चिहत ही कॉलेज को नई दिशा प्राप्त करेगा. इस अवसर पर एनएसयूआई के मीठू, शेख इकबाल, राजा, विशाल कुमार समेत अन्य छात्र नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है