कांवरियों सेवा में मेडिकल सुविधा सहित भंडारा का आयोजन
कांवरियों सेवा में मेडिकल सुविधा सहित भंडारा का आयोजन
आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के आजमनगर, आलमपुर चौलहर व दनिहां पंचायत के लोगों ने मिलकर आजमनगर गोरखधाम मंदिर के मुख्य मार्ग पर कांवरियों को सुविधा के लिए कई तरह के सेवा शिविर लगाकर शुद्ध पेयजल, नींबू पानी, शरबत पोस्टिक आहार वाले भोजन एवं चिकित्सकीय व्यवस्था की है. एक समुदाय के प्रति दूसरे समुदाय के लोगों का उत्साह देखने को मिला. जहां गंगा जमुना तहजीब वाली बातों को दोनों समुदाय के कांवरियों के झुंडों ने दोनों समुदाय के लोगों को एक साथ देख हर हर महादेव के जयकारे के साथ बोल बम करते हुए गोरखधाम की ओर चल पड़े. छठ पूजा कमेटी सदस्य आजमनगर, बोल बम सेवा समिति खुदकी टोला चौलहर, बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर कांवरिया सेव शिविर. बोल बम सेवा समिति चौलहर, श्रीश्री 108,16 प्रहरी हरिनाम संकीर्तन यज्ञ, टीम तौकिर सेवा शिविर आजमनगर के द्वारा मेडिकल भोजन सेवा दिया गया. विशव हिन्दू परिषद बजरंग दल, बोलबम सेवा समिति भाटोल चंडी पोखर, आलमपुर ग्राम शिवनगर के सौजन्य से मेडिकल एवं नास्ता, 24 प्रहरी हरिनाम संकीर्तन यज्ञ एवं बोलबम समिति आजमनगर आदि सहित कई अन्य सेवा शिविर द्वारा बोल बम कांवरियों को सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर ग्रामीणों के सहयोग से गंगा जमुना तहजीब को साबित कर दिखाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
