पीएम गति शक्ति को लेकर पुलिस पदाधिकारी को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

पीएम गति शक्ति को लेकर पुलिस पदाधिकारी को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

By RAJKISHOR K | August 24, 2025 7:18 PM

कटिहार पीएम गति शक्ति योजना के क्रियान्वयन को लेकर विकास भवन स्थित सभागार में पीएम गति शक्ति को लेकर पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया. पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के निर्देशानुसार रविवार को ई समन, जीआईएस, पीएम गति शक्ति सीईआईआर पोर्टल, ई साक्ष्य एंड गोवरमेंट मेल आदि बिन्दुओं पर प्रशिक्षण एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जिसमें मनीष शेखर, अभियंता एनआईसी सह पुलिस पोर्टल टेक्निकल इंचार्ज द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. पीएम गति शक्ति का पोर्टल वन एवं भूमि जैसी मंजूरी प्रक्रिया को सुबह व्यवस्थित करने की क्षमता रखता है. जिसे व्यापार करने में आसानी जीवन-यापन में आसानी व प्रशासनिक दक्षता में सुधार होगा. पीएम गति शक्ति पोर्टल क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है. जो प्रत्येक नागरिक को मुख्य उपयोगिता के रूप में बुनियादी ढांचा, मांग पर प्रशासन और सीमाएं तथा विशेष रूप से डिजिटल सशक्तिकरण को प्रदान करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है