आदिवासी भाषा दिवस पर संस्कृति संरक्षण का लिया संकल्प

आदिवासी भाषा दिवस पर संस्कृति संरक्षण का लिया संकल्प

By RAJKISHOR K | December 22, 2025 6:43 PM

कोढ़ा भटवाड़ा पंचायत के नारायणपुर गांव में 171वां आदिवासी भाषा दिवस पूरे उत्साह, सामाजिक एकजुटता व जागरूकता के साथ मनाया गया. इस अवसर पर भटवाड़ा पंचायत के विभिन्न गांवों से आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी मातृभाषा, पहचान व सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का संकल्प लिया. भटवाड़ा पंचायत की मुखिया सुलेना देवी, मुखिया प्रतिनिधि रूदल हेमरन सहित आदिवासी समाज के प्रतिष्ठित लोग अशोक हांसदा, दीप नारायण हांसदा, अरुणा मरांडी, बाबू लाल हांसदा, समेन सुरेन हांसदा प्रमुख रूप से मौजूद रहे. मुखिया सुलेना देवी ने कहा कि 171वां आदिवासी भाषा दिवस आदिवासी समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है. अपनी भाषा ही हमारी पहचान है और हमारी भाषा व संस्कृति ही हमारी असली पूंजी है. आज के दौर में हम कहीं न कहीं अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं. ऐसे में समाज को जागरूक करना और आदिवासी भाषाओं के प्रति संवेदनशील बनाना हम सभी का दायित्व है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है