स्वतंत्रता दिवस: आजादी की सालगिरह पर चप्पे-चप्पे में आज शान से लहरायेगा तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस: आजादी की सालगिरह पर चप्पे-चप्पे में आज शान से लहरायेगा तिरंगा
कटिहार जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी की जा चुकी है. शुक्रवार को 79वां गणतंत्र दिवस पर चप्पे-चप्पे में तिरंगा लहराया जायेगा. इसको लेकर युवा वर्ग व छात्र छात्राओं में गजब का उत्साह दिखा देखा जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से राजकीय समारोह स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में होगा. जहां जिला के प्रभारी मंत्री सह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह राष्ट्रध्वज फहरायेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे. यहां के बाद जिला मुख्यालय में स्थित सभी सरकारी दफ्तर में विभाग के प्रधान द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. गैर सरकारी व शैक्षणिक संस्थानों में भी झंडोत्तोलन किया जायेगा. विभिन्न संगठनों व संस्थानों की ओर से झंडोतोलन के अलावा कई तरह की गतिविधियों के आयोजन की भी तैयारी की गयी है. इस बीच स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भी स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में परेड का पूर्वाभ्यास किया गया. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने राजकीय समारोह के साथ-साथ जिला मुख्यालय में स्थित प्रमुख सरकारी दफ्तर के झंडोत्तोलन व विभिन्न स्मृति स्थल पर माल्यार्पण करने को लेकर समय भी निर्धारित कर दिया गया है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौल स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के महादलित बस्ती में भी राष्ट्रध्वज फहराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. सरकारी व निजी विद्यालय सहित मंडल रेल कार्यालय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय आदि विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थान, राजनीतिक दल के कार्यालय में झंडोतोलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. राष्ट्रीय पर्व को शांति और सद्भाव के साथ मनाने को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. कार्यक्रम की रूपरेखा ——————– समय स्थान कार्यक्रम ———– ———- ———– 8.15 बजे पूर्वा कारगिल चौक माल्यार्पण 8.20 बजे पुर्वा अम्बेडकर चौक माल्यार्पण 8.25 बजे पूर्वा अमर जवान चौक माल्यार्पण 8.30 बजे पुर्वा जेपी चौक माल्यार्पण 8.35 बजे पुर्वा शहीद चौक माल्यार्पण 8.40 बजे पुर्वा शहीद स्तंभ माल्यार्पण 9.00 बजे पुर्वा राजेन्द्र स्टेडियम झंडोतोलन 10.00 बजे पुर्वा समाहरणालय झंडोतोलन 10.10 बजे पुर्वा विकास भवन झंडोतोलन 10:20 बजे पूर्वा जिला परिषद झंडोत्तोलन 10:30 बजे पूर्वा सदर अनुमंडल झंडोत्तोलन 10:40 बजे पूर्वा बीएसएपी सात झंडोत्तोलन 11:10 बजे पूर्वा पुलिस केंद्र झंडोतोलन 11.40 बजे पूर्वा नगर निगम झंडोतोलन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
