रामनवमी में डीजे की जगह कम साउंड वाले उपकरण बजेंगे
रामनवमी में डीजे की जगह कम साउंड वाले उपकरण बजेंगे
कटिहार रामनवमी में निकाले जाने वाले शोभायात्रा में कुछ समय के लिए बुधवार को अड़चन लग गयी थी. दरअसल जिला प्रशासन की ओर से जिले के सभी साउंड वालों के ऊपर 107 की नोटिस जारी कर दिया गया है. साउंड एसोसिएशन के जितने भी लोग हैं. उस पर जिला प्रशासन की ओर से 107 का नोटिस जारी करते हुए किसी भी तरह साउंड बजाने पर रोक लगा दी गई थी. साफ शब्दों में कहां है कि यदि किसी प्रकार साउंड बजता है तो साउंड को जब्त कर और उनके मालिक के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस तरह के आदेश के बाद साउंड वालों की ओर से रामनवमी के अवसर पर साउंड किसी को भाड़े में देने के लिए सभी मना कर रहे हैं. छह अप्रैल को रामनवमी का पर्व है. रामनवमी पर्व के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल बड़े ही भव्य रूप से शहर में शोभा यात्रा जुलूस निकाला जाता है. जहां साउंड के धुन में राम, हनुमान भक्त पूरे शहर का भ्रमण करते हैं. ऐसे में साउंड की धुन नहीं रहने से इस शोभायात्रा में खलल सा पड़ गया था. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी की माने तो जिला प्रशासन यह रवैया सही नहीं है. दूसरी तरफ रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक में रामनवमी जुलूस में किसी प्रकार का साउंड बजाने के मुद्दे को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा उठाया गया तो इस पर जिला पदाधिकारी ने साफ शब्दों में जुलूस में किसी प्रकार का साउंड बजाने पर रोक लगा दी गयी. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी ने इसका जमकर विरोध जताया. हालांकि संध्या फिर पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद की मौजूदगी में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारी के साथ एसडीओ और एएसपी के साथ बैठक आयोजित हुई. जिसमें यह साफ हुआ कि जिस प्रकार से हर वर्ष रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा शहर में निकाली जाती है. उसी प्रकार डीजे की धुन नहीं होगी. बल्कि साउंड में बॉक्स और चौगा का उपयोग किया जायेगा. जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी व सदस्यों ने इनका स्वागत करते हुए शोभायात्रा जुलूस की तैयारी शुरू कर दी है. जो आगामी छह अप्रैल को शहर में निकाली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
