आपातकालीन खिड़की तोड़ ट्रेन से बाहर निकाले गये वृद्ध दंपत्ति

आपातकालीन खिड़की तोड़ ट्रेन से बाहर निकाले गये वृद्ध दंपत्ति

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 6:34 PM

– वृद्ध दंपत्ति अपने बच्चों के साथ गुवाहाटी से कुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे -वृद्ध दंपत्ति ने रेल पुलिस को धन्यवाद देते हुए वापस लौटे गुवाहाटी कटिहार महाकुंभ यात्रा को लेकर ट्रेनों में काफी भीड़ हो रही है. ट्रेनों में भीड़ का आलम यह है कि बुधवार की देर रात गुवाहाटी के एक दंपति का सफर के दौरान कटिहार रेलवे स्टेशन पर उनके दम घुटने लगा. उसके बिगड़ते स्थिति को देख उसके साथ सफर कर रहे उसकी पत्नी ने इसकी जानकारी प्लेटफार्म पर मौजूद रेलवे अधिकारियों एवं आरपीएफ जवान को दी. आरपीएफ व जीआरपी सहित अन्य रेल अधिकारी ने उसे आपातकालीन खिड़की से बाहर निकाला. नॉर्थ ईस्ट ट्रेन बीती रात कटिहार रेलवे स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन में काफी भीड़ थी. उक्त ट्रेन के एक कोच में गुवाहाटी के प्रकाश पोद्दार अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ कुंभ नहाने जा रहे थे. ट्रेन में भीड़ होने के कारण प्रकाश को सांस लेने में कठिनाई होने लगी. ऐसे में कटिहार स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही वृद्ध दंपति के परिजनों ने बाहर मौजूद रेल पुलिस के जवानों को अपने परेशानी से अवगत कराया. रेल पुलिस की टीम कोच में अंदर जाने का प्रयास करने लगे. ट्रेन में अप्रत्याशित भीड़ को लेकर रेल पुलिस ने आपातकालीन खिड़की को तोड़ा तथा वृद्ध दंपति और उनके परिजनों को ट्रेन से उतार लिया. रेल प्रशासन एवं आरपीएफ व जीआरपी के मुस्तैदी के कारण वृद्ध दंपति यात्रा को छोड़ते हुए अपना घर गुवाहाटी लौट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है