अमदाबाद थाना में पदाधिकारी व जवानों ने किया श्रमदान

अमदाबाद थाना में पदाधिकारी व जवानों ने किया श्रमदान

By RAJKISHOR K | April 20, 2025 6:45 PM

अमदाबाद अमदाबाद थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष कुंदन कुमार की अगवाई में पुलिस पदाधिकारी, अन्य पुलिस बल व ग्रामीण चौकीदारों ने श्रमदान किया. विभिन्न स्थानों पर मिट्टी डालकर समतल किया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि थाना परिसर में कई स्थानों पर गड्ढा बना हुआ था. ट्रैक्टर से मिट्टी डलवा कर श्रमदान कर गड्ढे में मिट्टी भरकर समतल किया. थाना परिसर में साफ सफाई अभियान भी चलाया गया. श्रमदान में एसआई सुनील कुमार सिंह, एसआई संजीत कुमार प्रसाद, एसआई नन्हे कुमार दुबे, एसआई उमेश कुमार सिंह, एसआई भोला कुमार, पीएसआई जैकी कुमार, एएसआई शिवशंकर तिवारी, ग्रामीण पुलिस मनोज तांती, मिथुन पासवान, गणेश पासवान, शेख शारिक, मुन्ना, पृथ्वी कुमार, दिलीप कुमार, राजकुमार पासवान, चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है