तेज धूप व गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

तेज धूप व गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

By RAJKISHOR K | May 11, 2025 7:03 PM

– सुबह दस बजे से ही तेज धूप ने लोगों को घरों में किया कैद – सड़के हुई विरान, मौसमी फलों व ठंडे पेय पदार्थ की बिक्री में इजाफा कटिहार तेज धूप व गर्मी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आसमान से पड़ रहे आग के सामान गर्मी के बीच लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. सुबह दस बजे से पूर्व ही कड़ाके की धूप के बीच लोगों का सड़क पर निकलना दूभर होने लगा है. इस दौरान सबसे अधिक परेशानी रिक्शा चालक, ठेला चालकों के साथ मध्यम वर्गीय लोगों को हो रही है. ठेला चालक, टोटो चालक व रिक्शा वाले सुबह दस बजे से ही पेड़ के छांव की तलाश करने लग रहे हैं. उमस भरी गर्मी के बीच लोग अपने अपने घरों में दुबकने को विवश हो रहे हैं. अत्यधिक जरूरी कार्य को लेकर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिसका नतीजा है कि दस बजे के बाद संध्या पांच बजे तक सड़के वीरान हो जा रही है. सड़क पर चलने वाले लोग किसी तरह लू से बच बचाकर आवागमन कर रहे हैं. बढ़ रही गर्मी के बीच मौसमी फलों व ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री में इजाफा हुआ है. लोग ठंडे पेय पदार्थों की दुकानों की ओर लपक रहे हैं. रिक्शा व ठेला चालक जगह जगह चौक चौराहों पर प्याऊ की तलाश कर रहे हैं. चढ़ते दिन के साथ गर्मी बेपनाह पड़ने से लोग घरों में कैद हो जा रहे हैं. इस भीषण गर्मी के बीच सबसे अधिक परेशानी बच्चों व बुजूर्गों को हो रही है. बढ़ रही गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौनी से भी लोग परेशान हो रहे हैं. गर्मी की तपिश के बीच सबसे अधिक भीड़ मौसमी फलों व पेेय पदार्थों के दुकानों पर लग रही हैं. शहीद चौक लस्सी दुकानदार अमर कुमार का कहना है कि गर्मी बढ़ी है तो ग्राहकों का आना जाना बढ़ा है. लेकिन कीमतें वहीं पुराना ही है. उन्होंने बताया कि लस्सी तीन दर में बेचा जा रहा है. 35, 50 और 70 रूपये ग्लास की दर से लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है. आंबेडकर चौक से शहीद चौक तक दर्जनों जगह सजाया गया डाभ दुकान बढ़ती गर्मी के बीच सबसे अधिक डिमांड नारियल पानी की हुई है. जिसके कारण आंबेडकर चौक से लेकर शहीद चौक तक सड़क किनारे करीब दर्जनों जगहों पर डाभ दुकान सजाया गया है. मिरचाईबाड़ी स्थित सजाये डाभ दुकानदार की माने तो डाभ अलग-अलग दामों में उपलब्ध हो रहा है. पूर्व से थोड़ा उछाल दाम में आया है. बावजूद बढ़ती गर्मी के बीच उनलोगों की दुकानदारी ठीकठाक चल रही है. पूर्व में जो डाभ साठ रूपये में बिक रहे थे. अब 70 से 75 रूपये में आसानी से लोग ले रहे हैं. मौसमी फलों के दुकानदारों पर लग रही भीड़ लस्सी, नारियल पानी के बाद सबसे अधिक बिक्री मौसमी फलों की है. न्यू मार्केट स्थित सड़क के बीचों बीच फल के दुकान सजाये दुकानदारों का कहना है कि दिन भर बिक्री होती है. लेकिन संध्या के समय मौसमी फलाें की बिक्री में तेजी आ जाती है. रमजान के बाद कुछ दिन के लिए बिक्री पर विराम लग गया था. लेकिन बढ़ती गर्मी के बीच लोगों की भीड़ प्रतिदिन लग रही है. कई ग्राहकों का कहना है कि चिकित्सकों की सलाह के बाद फलाें के दुकानदारों पर भीड़ लग रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है