इटवा मदरसा मैदान में 6 को होगा नाइट शाॅट बाउंड्री टूर्नामेंट
इटवा मदरसा मैदान में 6 को होगा नाइट शाॅट बाउंड्री टूर्नामेंट
हसनगंज प्रखंड स्थित जगरनाथपुर के इटवा मदरसा चौक स्थित मैदान में भव्य नाइट शाॅट बाउंड्री टूनामेंट का आयोजन आगामी 6 दिसंबर को किया जाना है. तैयारी कमेटी के सदस्यों द्वारा तेजी से की जा रही है. समाजसेवी प्रशांत झा ने कहा कि खेलकूद का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है. उन्होंने क्षेत्र की टीम से अपील करते हुए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर अपने खेल की प्रतिमा को दिखा कर अपने नाम खिताब कर सकते हैं. आयोजक कमेटी के महताब आलम, अफसर, नूर, कौसर, आफताब, हसीव, एखलाक, सलाउद्दीन, मोजीब ने कहा कि हर साल की भांति इस वर्ष भी इटवा में एक नाइट टूनामेंट का आयोजन किया जा रहा हैं. टूर्नामेंट में 16 टीमों का खेल होगा. टूर्नामेंट में 11 खिलाड़ी ही खेल सकता है. खेल हुआ खिलाड़ी दूसरे टीम से नहीं खेल सकता है. यह खेल शाम के 6:00 बजे से प्रारंभ किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
