आखिरी सोमवारी को भगवती बरारी हाट में लगे जाम से श्रद्धालु हुए परेशान

आखिरी सोमवारी को भगवती बरारी हाट में लगे जाम से श्रद्धालु हुए परेशान

By RAJKISHOR K | August 4, 2025 6:44 PM

बरारी नगर पंचायत का व्यस्त हाट बाजार बरारी भगवती मंदिर के सामने गंगा दार्जलिंग रोड बरारी में जाम लगने से श्रद्धालु को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा. भगवती मंदिर के सामने दोनों ओर से इस कदर जाम लगा कि पैदल चल रहे कांवरिया भी जाम में फंस गये. घंटों जाम की समस्या लगी रही. लेकिन नगर प्रशासन की ओर से कोई भी पहल नहीं की गयी. श्रावण की अंतिम सोमवारी को पैदल चल रहे श्रद्धालु के लिए नगर प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं दिखी. लोग सारा दिन परेशान परेशान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है