profilePicture

मक्का फसल काटने के विवाद में धारदार हथियार से मारकर की हत्या

मक्का फसल काटने के विवाद में धारदार हथियार से मारकर की हत्या

By RAJKISHOR K | April 17, 2025 7:29 PM
an image

मक्का फसल काटने के विवाद में धारदार हथियार से मारकर की हत्या बीचबचाव करने गये मुकेश के बड़े भाई सुकेश यादव पर आरोपितों ने किया हमला मुकेश यादव ने गांव के ही राजू यादव से कुछ जमीन सूद भरना के रूप में ली थी प्रतिनिधि, कोढ़ कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी पुलिस शिविर अंतर्गत संदलपुर पंचायत के शिवाडीह यादव टोली में गुरुवार की दोपहर सूद भरना पर ली गयी जमीन में लगी मक्का फसल काटने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस विवाद में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की. परिजनों के अनुसार शिवाडीह यादव टोली निवासी मुकेश यादव से करीब छह माह पूर्व गांव के राजू यादव ने तीन लाख रुपये ली थी. इसी रुपये के बदले मुकेश यादव ने राजू यादव से सूद भरना पर जमीन ली थी. उस जमीन पर मुकेश यादव ने मक्के की फसल लगायी थी. फसल पकने के बाद जब वह मक्का काटने गया तो राजू यादव ने फसल काटने से मना कर दिया. राजू यादव का कहना था कि जमीन उसकी है और फसल भी उसी की है. इस बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गयी. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गयी. माहौल बिगड़ता देख मुकेश यादव का बड़ा भाई सुकेश यादव 45 वर्ष बीच-बचाव करने मौके पर पहुंचा लेकिन वहां मौजूद राजू यादव व उसके परिजनों ने उसी पर हमला कर दिया. हमले में धारदार हथियार व लाठी-डंडों का प्रयोग किया गया. गंभीर हालत में सुकेश यादव को कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. एसडीपीओ धमेंद्र कुमार, कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी मुकेश कुमार, कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक राजू यादव व उसके परिजन घर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कहते हैं एसडीपीओ एसडीपीओ धमेंद्र कुमार ने कहा कि घटना की जांच पुलिस कर रही है. जल्द ही घटना में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version