इलाज के दौरान महिला की मौत पर मातम

इलाज के दौरान महिला की मौत पर मातम

By RAJKISHOR K | June 1, 2025 6:46 PM

बलिया बेलौन मधाइपुर पंचायत के वार्ड चार बनिया टोली गांव की रोशन आरा को गर्भवती अवस्था में इलाज के लिए निजी क्लिनिक बारसोई में शुक्रवार को भर्ती कराया गया था. डिलीवरी ऑपरेशन के बाद बेटी का जन्म होने के बाद मां की तबीयत अचानक बिगड़ जाने से इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी. नवजात सकुशल है. इस घटना से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. स्थानीय मुखिया असरार अहमद ने बताया की डिलीवरी का समय पूरा होने के बाद निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. वहां ऑपरेशन से बेटी का जन्म हुआ है. महिला की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है