रुपए लेनदेन को ले मां-बेटे सहित रिश्तेदारों पर धारदार हथियार से हमला
रुपए लेनदेन को ले मां-बेटे सहित रिश्तेदारों पर धारदार हथियार से हमला
– पीड़ित ने एसपी से की शिकायत कटिहार. बारसोई थाना क्षेत्र के खिदिरपुर निवासी उचित दास शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचे तथा एसपी को आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगायी. अपने आवेदन में पीड़ित ने दर्शाया कि रुपए की लेनदेन को लेकर रंजीत दास, शंकर दास, संपत दास सहित तकरीबन एक दर्जन सहयोगी के साथ उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बचाने आये सुभाष दास व उसकी मां मीरा देवी पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें उसकी मां की उंगली कट गई. घटना बाबत अब तक मामले में आरोपित की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं हो पाई है. जिसे लेकर घायल पक्ष के लोगों ने आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
