दो दर्जन से अधिक शराबियों को किया गिरफ्तार
दो दर्जन से अधिक शराबियों को किया गिरफ्तार
कटिहार एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्कर व विक्रेता के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चला रखी है तो दूसरी ओर शराबियों की जांच कर उसकी गिरफ्तारी की जा रही है. गुरुवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो दर्जन से भी अधिक लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है. रोशना थाना क्षेत्र की बात की जाए तो पुलिस कप्तान शिखर चौधरी के निर्देश पर रोशना थाना प्रभारी मुस्कान कुमारी ने थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर 13 शराबी को गिरफ्तार किया है. बलरामपुर थाना अध्यक्ष मुन्ना पटेल ने शराबियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पांच शराबी को गिरफ्तार किया है. डंडखोरा थाना क्षेत्र में पांच शराबियों को गिरफ्तार किया है. और भी गिरफ्तारी अलग-अलग थाना पुलिस ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
