बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का विधायक ने लिया जायजा

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का विधायक ने लिया जायजा

By RAJKISHOR K | August 17, 2025 8:13 PM

कोढ़ा कोढ़ा के मधुरा पंचायत के पेकहा, देवकली गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह प्रभावित हो गये हैं. हालात का जायजा लेने शनिवार को विधायक कविता देवी, अंचल अधिकारी संजीव कुमार, राजस्व अधिकारी, हल्का कर्मचारी संजय सिंह, अंचल प्रधान लिपिक संजीव झा के साथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का जायजा लिया. विधायक ने गांवों में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अंचल अधिकारी को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले सभी लाभ पीड़ित परिवारों को तुरंत उपलब्ध कराये जायें. साथ ही स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने, पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात कर 10 शौचालय, पांच चापाकल लगाने का निर्देश भी दिया. विधायक कविता देवी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम पूरी तरह से जनता के साथ खड़े हैं. एनडीए सरकार की ओर से जो भी संभव मदद होगी. उसे अविलंब उपलब्ध कराया जायेगा. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रमन झा, कोढ़ा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष डोमेन चौधरी, कोलासी मंडल अध्यक्ष भोला झा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष तासिम सहित कई जनप्रतिनिधि भी उनके साथ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है