विधायक ने आरओबी निर्माण का लिया जायजा

विधायक ने आरओबी निर्माण का लिया जायजा

By RAJKISHOR K | November 26, 2025 6:51 PM

बलिया बेलौन कदवा विधायक डॉ दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने रेलवे के पदाधिकारी के साथ बुधवार को आरओबी निर्माण का जायजा लेते हुए कहा की कटिहार तेलता व आजमनगर रेलखंड में तीन आरओबी का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है. 10 किमी सौनेली झौआ, 63 एनसी एमएफए आजमनगर मुकुरिया के भवानीपुर में, 153/6-7 एवं 351 एसओ, तेलता सुधानी में आरओबी का निर्माण कार्य होना है. रेलवे के पदाधिकारी के साथ स्थल निरीक्षण करने के उपरांत कार्य प्रारंभ की प्रकिया शुरू होगी. विधायक ने कहा की क्षेत्र के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. क्षेत्र के लोगों को जाम से निजात मिलेगी. साथ ही यात्रा सुगम होगी. विधायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है