विधायक व जिप अध्यक्ष ने किया कल्वर्ट निर्माण का शिलान्यास

विधायक व जिप अध्यक्ष ने किया कल्वर्ट निर्माण का शिलान्यास

By RAJKISHOR K | January 9, 2026 6:44 PM

डंडखोरा प्रखंड के द्वाशय पंचायत अंतर्गत मरचनिया रहिका से बहियार जाने वाली कच्ची सड़क में कल्वर्ट का शिलान्यास स्थानीय विधायक व पूर्व सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने किया. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. जानकारी दी गयी कि इस कल्वर्ट का निर्माण 14 लाख का 48 हजार 600 रुपये से किया जायेगा. जिला परिषद सदस्य मुकेश पोद्दार ने सभी का स्वागत करते हुए विकास कार्य की प्रतिबद्धता दोहरायी. विधायक दुलालचंद गोस्वामी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजना चलायी जा रही है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की ओर से लगातार विकास के कार्य किए जा रहे है. जिला अध्यक्ष रश्मि सिंह ने बताया कि जिला के प्रखंड एवं गांव में विकास कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है. जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार पोद्दार के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि जिला परिषद सदस्य के प्रयासों से पुस्तकालय, चाहरदीवारी, पीसीसी सड़क आदि कई तरह का योजना का क्रियान्वयन इस प्रखंड में करा रहे है. इस मौके पर भाजपा नेता इंद्रजीत सिंह, सुबोध विश्वास, दीपनारायण विश्वास, पंचायत समिति सदस्य हवा देवी, उप मुखिया मनोज मंडल, समाजसेवी परीक्षित आनंद, पूर्व उप सरपंच विजय यादव, एडवोकेट दिलीप यादव, मिथुन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है