नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

By RAJKISHOR K | May 16, 2025 8:14 PM

प्रतिनिधि, मनिहारी मनिहारी थाना क्षेत्र के एक गांव में आदिवासी नाबालिग लड़की (13) से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना गुरूवार दिन की है. पीड़िता की मां ने बताया कि घर के बगल के खेत में चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि मेरी बेटी ने आकर बताया. बाद में उसे पहचाना गया. शुक्रवार को थाना पहुंचकर सूचना दिए है. उन्होंने सभी आरोपित पर कड़ी कानूनी कारवाई करने की मांग की है. घटना की सूचना पर एसडीपीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष पंकज आनंद घटना स्थल पहुंचे. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जाच की जा रही है. चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है