लगुआ गांव में चार घरों से लाखों की चोरी, जांच शुरू
लगुआ गांव में चार घरों से लाखों की चोरी, जांच शुरू
– कव्वाली कार्यक्रम के दौरान सुने घरों को बनाया निशाना बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र के लगुआ गांव में शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य के नगद व आभूषण की चोरी कर ली. घटना के समय गांव में कव्वाली का कार्यक्रम चल रहा था. जिससे कई लोग घर से बाहर थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने बंद पड़े घरों के दरवाजे तोड़कर वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित जल्फिकार ने बताया कि घटना के वक्त वे घर पर मौजूद नहीं थे. उनके घर के बगल में सो रही भतीजी का दरवाजा चोरों ने बाहर से लॉक कर दिया और उनके घर का दरवाजा तोड़कर नगद व आभूषण लेकर फरार हो गये. पीड़ित द्वारा इस संबंध में आबादपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. ग्रामीणों के अनुसार, तीन अन्य घरों में भी अज्ञात चोरों ने मोबाइल फोन सहित नगद राशि की चोरी की है. आबादपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी. आबादपुर थानाध्यक्ष शादाब अहमद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया है. मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जांच की जा रही है. जल्द ही चोरी गये सामान की बरामदगी और आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. चोरी की इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने रात्रि गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
