जिला स्तरीय प्रतियोगिता के जरिये नशा मुक्ति का दिया संदेश
नशा मुक्ति दिवस के पूर्व मंगलवार को बीएमपी उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय निबंध लेखन, वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया.
कटिहार. नशा मुक्ति दिवस के पूर्व मंगलवार को बीएमपी उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय निबंध लेखन, वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रखंड स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता में निबंध लेखन, वाद-विवाद एवं चित्रकला का विषय शराब वर्जित, बिहार हर्षित रखा गया. जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं ने नशामुक्ति के महत्व और इसके सकारात्मक प्रभावों पर अपने विचारों एवं कलात्मक अभिव्यक्ति को प्रस्तुत किया. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (पीएम पोषण योजना), बीएमपी सात उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे और इस शैक्षणिक एवं जनजागरूकता कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया. प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा करते हुए बताया गया कि निबंध लेखन, वाद-विवाद एवं चित्रकला में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को बुधवार को नशा मुक्ति दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
