स्थानीय उम्मीदवार की मांग को लेकर हुई बैठक, लिये गये निर्णय
स्थानीय उम्मीदवार की मांग को लेकर हुई बैठक, लिये गये निर्णय
आजमनगर आजमनगर बाजार स्थित एक निजी भवन में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों युवा वर्ग के लोगों की एक बैठक समाजसेवी रानू की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के भीतर से ही महागठबंधन का उम्मीदवार हो विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी राजा खान ने कहा कि स्थानीय उम्मीदवार ही स्थानीय लोगों की समस्या का समाधान के लिए तत्पर रह सकते हैं. अन्य क्षेत्र से दिए गए उम्मीदवार लोगों को थोपने जैसा लगता है. कार्यकर्ताओं के भीतर बिखराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि पार्टी के हाई कमान को क्षेत्र की वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाय. ताकि विधानसभा के भीतर से ही किसी उम्मीदवार को टिकट मिल सके. इस मौके पर राजा खान, इंजीनियर नवाज शरीफ, जगदीश महलदार, अजहर निजामी, मोनू मंडल, सोना बाबू, अराफात आलम, सुजान विश्वास, अंजार आलम, सादिक इकबाल, राहीद, साहब आलम, कुर्बान अली आदि सहित दर्जनों लोग मौके पर उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
