जश्न-ए-मिलादुन्नबी को लेकर की बैठक

जश्न-ए-मिलादुन्नबी का आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत शेखपुरा में मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन की अध्यक्षता में मंगलवार को गणमान्य लोगों के साथ बैठक आयोजित की.

By RAJKISHOR K | September 2, 2025 6:37 PM

बलिया बेलौन. जश्न-ए-मिलादुन्नबी का आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत शेखपुरा में मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन की अध्यक्षता में मंगलवार को गणमान्य लोगों के साथ बैठक आयोजित की. कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए कहा की हर साल की तरह इस साल भी अकीदत के साथ मिलादुन्नबी के मौके पर कुरूम से निकलने वाला दावती जुलूस का कोर्रा में स्वागत किया जायेगा. उन्होंने कहा की यहां आपसी सौहार्द के तहत दोनों समुदाय के लोगों द्वारा जुलूस-ए-मोहम्मदी का स्वागत करते हैं. उन्होंने बताया की मिलादुन्नबी के अवसर पर पांच सितंबर को जुलूस-ए-मोहम्मदी कोररा बिसनपुर से निकल कर बघवा होते हुए खानकाह, रहमानपुर पहुंच कर वहां मिलाद शरीफ में शरीक होंगे. इस अवसर पर देश में अमन शांति के लिए दुआ मांगी जायेगी. इस दौरान अकीदतमंदों के बीच तबर्रुक का वितरण किया जायेगा. बैठक में एकबाल हुसैन, असगर अली, प्रकाश कुमार राय, रंजीत कुमार दास, तौहीद, शाहनवाज, साकीर हुसैन, जावेद आलम, यासीर, मारूफ, हाजी जुबेर, सालीम, हसनैन, अनसार, आफाक, कुद्दुस, युनुस आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है