बिहार वोटर अधिकार यात्रा को लेकर की बैठक
बिहार वोटर अधिकार यात्रा को लेकर की बैठक
बलिया बेलौन 23 अगस्त को कटिहार में प्रस्तावित बिहार वोटर अधिकार यात्रा में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आगमन की तैयारी जोरों पर है. कटिहार सांसद तारिक अनवर, राजस्थान के सांसद सह बिहार वोटर अधिकार यात्रा के संयोजक भजन लाल जाटव, प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता आफताब कंचन ने रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी. आफताब कंचन ने बताया की बिहार वोटर अधिकार यात्रा के तहत कदवा में कार्यक्रम महत्वपूर्ण है. यहां कदवा और प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के आने से अत्यधिक भीड़ जुटने की संभावना है. कटिहार से कदवा तक सड़क मार्ग दुरूस्त रखने की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की भी है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव उपस्थित रहेंगे. बैठक में प्राणपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि आफताब आलम, जिला कोऑर्डिनेटर कंचन दास, राष्ट्रीय सचिव पूनम पासवान, सुनीता देवी, प्रेम राय, कार्यकारी अध्यक्ष गोलाम शाहिद, संजय सिंह, अवधेश मंडल, आजमनगर प्रखंड यूथ अध्यक्ष शहंशाह, मीडिया प्रभारी नवाज शरीफ आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
