मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर की गयी बैठक

मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर की गयी बैठक

By RAJKISHOR K | June 30, 2025 7:31 PM

प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष भवन प्रांगण में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजिक की गयी. निदेशक सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए जिला पदाधिकारी कटिहार के आदेश अनुसार मतदाता सूची में फार्म पर आधारित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है. जिसमें प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पुनरीक्षण कार्य में एक दूसरे को सहयोग करने के लिए बैठक किया गया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मनीषा कुमारी, अंचल पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी शिखा कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी राजस्व पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के साथ प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है