चिकित्सा पदाधिकारी ने निजी अस्पताल, क्लीनिक का किया निरीक्षण
चिकित्सा पदाधिकारी ने निजी अस्पताल, क्लीनिक का किया निरीक्षण
कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी व गुणवत्ता सुधार को लेकर जिला स्तर के आदेश के बाद रूटिंग जांच अभियान की शुरुआत की गयी है. इस क्रम में कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित आर्या के नेतृत्व में बुधवार को कई अस्पतालों, क्लीनिकों और स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर अनियमितता पायी गयी. कुछ जगहों पर डॉक्टर व स्टाफ की अनुपस्थिति भी दर्ज की गयी. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित आर्या ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश के तहत अब हर महीने कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों, अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथोलॉजी लैब और नर्सिंग होम्स की रूटिंग जांच की जायेगी. कहा कि इस जांच का उद्देश्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है. जो संस्थान नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उनके विरुद्ध रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपा जायेगा. जांच के दौरान मिली खामियों को गंभीरता से लिया जायेगा और भविष्य में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस रूटिंग जांच से कोढ़ा में स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
