अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पंचायत की सड़कों की करायी गयी मापी
नगर पंचायत अमदाबाद मुख्य बाजार की सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार को प्रशासन की ओर से मापी करायी गयी.
अमदाबाद. नगर पंचायत अमदाबाद मुख्य बाजार की सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार को प्रशासन की ओर से मापी करायी गयी. जिसे लेकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है. पूर्व के दिनों में प्रभात खबर ने नगर पंचायत के मुख्य बाजार की सड़क में जाम की समस्या को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. जिसका फलाफल स्वरूप मंगलवार को प्रशासन की ओर से सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सरकारी स्तर पर मापी करायी गयी. फल पट्टी चौक से विश्वकर्मा चौक तक एवं पुरानी मछली पट्टी से बड़ा रघुनाथपुर रजक टोला होते हुए मछली मार्केट तक मापी हुई है. उधर नगर पंचायत के वार्ड संख्या चार में बजरंगबली मंदिर के समीप मुख्य सड़क से वार्ड पार्षद राजेंद्र प्रसाद साह के घर होते हुए अशोक दास के घर तक सड़क की मापी की गयी है. मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने बताया कि नगर पंचायत में जाम की समस्या को लेकर मुख्य बाजार की मुख्य सड़कों पर मापी करायी गयी. उन्होंने बताया कि अमदाबाद अस्पताल चौक से गोविंदपुर नगर पंचायत सीमा तक में मापी होना है. अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत अमदाबाद के द्वारा नगर पंचायत स्थित मुख्य बाजार में अतिक्रमण को लेकर आवेदन किया गया था. उन्होंने बताया कि मापी के बाद नोटिस जारी कर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया जायेगा. दुकान व सामान खाली नहीं करने की स्थिति में प्रशासन की ओर से वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. मापी के दौरान वार्ड पार्षद युगल किशोर साह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजीव साह, टोमी पाल, स्थानीय मनजीत सिंह उर्फ बंटी सिंह, आनंद कुमार पासवान, शैलेंद्र सिंह, दीपक स्वर्णकार, शेख अतिक, शहाबुद्दीन उर्फ छोटू सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
