बुडको के साथ समीक्षा बैठक में धीमी कार्यशैली पर मेयर का कड़ा एक्शन

बुडको के साथ समीक्षा बैठक में धीमी कार्यशैली पर मेयर का कड़ा एक्शन

By RAJKISHOR K | June 23, 2025 8:14 PM

– छोड़ कर बन रहे नाला से होने वाली परेशानी के मद्देनजर दिखायी नाराजगी – बरसात से पूर्व सभी नाला के कनेक्टिविटी का दिया निर्देश कटिहार बुडको के साथ सोमवार को नगर निगम के मेयर के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता मेयर उषा देवी अग्रवाल ने की. इस दौरान शहर में बन रहे दो सौ बीस करोड़ की लागत से स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम व शवदाह गृह निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया गया. जहां शहर में बन रहे स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज की धीमी गति पर मेयर उषा देवी अग्रवाल ने बुडको के सहायक अभियंता के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाया. उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए सहायक अभियंता को बरसात से पूर्व सभी नाले के कनेक्टेविटी करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि हो रही बारिश के बीच शहर की स्थिति नारकीय हो गयी है. कई जगहों पर गढ़्ढा कर छोड़ दिये जाने के कारण जगह-जगह सड़कों पर जलजमाव की समस्या से आमजन परेशार हैं. कई जगहों पर चल रहे मंथर गति के कार्य से आवागमन प्रभावित हो रही है. जिसमें महमूद चौक के पीछे, दुर्गास्थान के समीप समेत अन्य जगहों पर हालत बद से बदतर हैं. हल्की बारिश में जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के पूर्व सभी नाला का कनेक्टिविटी करने का निर्देश दिया है. इस दौरान शवदाह भवन निमाण को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. बताया गया कि शवदाह भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. लेकिन इलेक्ट्रीक मशीन को लेकर इंस्टोलेशन कार्य पूरा होना शेष रह गया है. जहां बुडको के सहायक अभियंता रत्नेश कुमार द्वारा बताया कि इन कार्य में अब भी तीन माह का समय लग सकता है. मेयर उषा देवी अग्रवाल ने मोहर्रम पर्व से पूर्व आवश्यक बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया. इस मौके पर उपमेयर मंजूर खान, नगर निगम आयुक्त संतोष कुमार, निगम के सहायक अभियंता अमर झा, मनोरंजन कुमार, प्रधान सहायक सलीम परवेज समेत अन्य निगम पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है