जन्माष्टमी पर मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित, बड़ी संख्या में जुटे लोग

जन्माष्टमी पर मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित, बड़ी संख्या में जुटे लोग

By RAJKISHOR K | August 16, 2025 7:18 PM

कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धारण कर अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को आकर्षित किया. विभिन्न मंदिरों में भी श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का उत्सव मनाया गया. रामपुर पंचायत भवन के प्रांगण में ‘मटका फोरो, इनाम जीतो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में मटका फोड़ने के लिए ग्रामीण युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. आयोजन में पंचायत क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए और श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया. रामपुर पंचायत के मुखिया निर्मल हेंब्रम ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिससे लोगों में धार्मिक उत्साह और सामाजिक एकजुटता का संदेश मिलता है. रामपुर पंचायत वार्ड संख्या-2 के वार्ड सदस्य रंजीत रजक ने बताया कि लोगों में जन्माष्टमी के पर्व को लेकर काफी उत्साह है. मटका फोड़ आयोजन में बड़ी संख्या में रामपुर पंचायत के ग्रामीणों ने भी भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है