आशा कर्मियों के बीच सामग्री का किया वितरण

आशा कर्मियों के बीच सामग्री का किया वितरण

By RAJKISHOR K | December 26, 2025 7:23 PM

हसनगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में शुक्रवार को परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करने और नव विवाहित दंपतियों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल किट योजना की शुरुआत की. इसी के तहत नव विवाहिताओं तक किट पहुंचने के लिए आशा और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सामग्री उपलब्ध कराई गयी. पीएचसी प्रभारी डॉ आयुष भारद्वाज ने बताया कि 21 वर्ष या उससे अधिक उम्र में विवाह करने वाली महिलाओं को यह किट दी जायेगी. उद्देश्य नव दंपतियों को परिवार में बच्चों की संख्या सीमित रखना और सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देना है. स्वास्थ्य कर्मियों से जननी शिशु सुरक्षा अभियान के तहत संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और मातृ शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं पर विशेष ध्यान देने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है