बुनियाद केंद्र में मास्टर ट्रेनर टीम ने लाभार्थियों को आपदा से संबंधित प्रशिक्षण दिया
बुनियाद केंद्र में मास्टर ट्रेनर टीम ने लाभार्थियों को आपदा से संबंधित प्रशिक्षण दिया
मनिहारी अनुमंडल मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र में सुरक्षित शुक्रवार शिविर का आयोजन किया. शिविर में बुनियाद केंद्र के मास्टर ट्रेनर ने बुनियाद केंद्र में 40 से 45 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया. दिव्यांग, वृद्धजन, विधवा एवं युवाओं के बीच आपदा से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. बुनियाद के मास्टर ट्रेनर ने कहा कि आपदा संबंधित जैसे बाढ़ की स्थिति अगर होती है. बाढ़ की स्थिति के बाद की तैयारी कैसी होनी चाहिए. सांप काट लेने की स्थिति में भी बताया आप प्राथमिक उपचार करते हुए कैसे अस्पताल तक पहुंच सकते है. लाभार्थियों के मध्य उदाहरण संबंधित कार्डियोपल्मोनरी रेजिस्टेंस (सीपीआर) की सजीव प्रस्तुति दी. शिविर में आए लाभार्थियों में से ही किसी एक स्वयंसेवक को चुनकर सीपीआर की सजीव प्रस्तुति दी गयी. आग लगने पर आप खुद को और उस स्थिति में फंसे लोगों को कैसे निकाला जा सकता है. भूकंप की स्थिति में आप क्या कर सकते हैं, चक्रवात, ठनका की स्थिति में आप किस मुद्रा में बैठे इन सभी विषयों पर सजीव प्रस्तुति दी. शिविर में उपस्थित बुनियाद केंद्र फिजियोथैरेपिस्ट अमित कुमार व स्पीच एंड हियरिंग अंशु ने उपस्थित लाभार्थी से अपील किया कि आप सभी इन जानकारियों को पंचायत व समाज में उपस्थित सभी लोगों के बीच साझा करें. स्वयं के साथ-साथ समाज के लोगों को भी जागरूक कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
