उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव
खंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन प्रांगण में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी.
फलका. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन प्रांगण में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख दीपशिखा सिंह ने की. बैठक में दीपशिखा सिंह ने उपस्थित सदस्यों को उर्वरक निगरानी समिति के कार्य एवं महत्व के बारे में विस्तार रूप से बताया. साथ ही सदस्यों ने किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद बीज उपलब्ध कराने की बात कही. इस दौरान सदस्यों ने सुझाव दिया कि खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को प्राप्त होने वाले उर्वरक की सूचना बिक्री पूर्व सदस्यों को उपलब्ध करा दिया जाय. निगरानी में सरलता होगी तथा जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी को रोका जा सकेगा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि फलका प्रखंड क्षेत्र में खरीफ फसल के तहत 5832.5 हेक्टेयर में खेती करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए 1494 एमटी यूरिया की आवश्यकता है. प्रखंड क्षेत्र के सभी थोक एवं खुदरा विक्रेताओं के यहां 250 एमटी यूरिया उपलब्ध है. सभी खाद दुकानों पर किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध होगा. बैठक में उर्वरक निगरानी समिति किए सदस्यों ने कृषि विभाग से प्रखंड क्षेत्र में कितने लाइसेंस धारी खाद दुकान है. इसकी सूची उपलब्ध कराने की बात कही. उर्वरक निगरानी समिति के सदस्यों ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी उर्वरक दुकानदारों के द्वारा मूल्य से अधिक कीमत पर खाद बेचा जाता है. जिस पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया है कि सभी निर्धारित मूल्य पर ही खाद बेचेंगे. अगर किसानों से अधिक दर पर उर्वरक के लिए विक्रेताओं के द्वारा लिया जाता है तो किसानों के द्वारा आवेदन देने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाने की बात कही. बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सभी दुकानदारों को भंडार सभ्यता लेखा बोर्ड को निश्चित रूप से प्रदर्शित रखने का निर्देश दिया, ताकि किसानों को जानकारी मिल सके. बैठक में यह भी प्रस्ताव लिया गया कि उर्वरक खाद विक्रेता द्वारा किसानों को पोस मशीन के माध्यम से ही उर्वरक की बिक्री करें एवं निश्चित रूप से बिल देने का निर्देश दिया. बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष परमानंद शर्मा, राजद के प्रखंड अध्यक्ष अनिसुर्रहमान, प्रशिक्षु कृषि पदाधिकारी अनुराग आनंद, भाजपा के राहुल झा, राजद के इश्तियाक, पंचायत समिति सदस्य मनोज मंडल, उर्वरक विक्रेता नरेश यादव, पिंकू चौधरी, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
