मनिहारी पुलिस ने झूठे अपहरण मामले का किया खुलासा

मनिहारी पुलिस ने झूठे अपहरण मामले का किया खुलासा

By RAJKISHOR K | August 22, 2025 6:52 PM

मनिहारी मनिहारी थाना पुलिस ने रतुआ, पश्चिम बंगाल थाना क्षेत्र के कुछ लोगों के झूठे अपहरण मामले का उद्भेदन किया. रतुआ बंगाल थाना से अपहरण का झूठा खबर में आठ लोगों द्वारा फैलाया. मनिहारी पुलिस की तत्परता से सभी को सकुशल नारायणपुर कुतुबपुर से बरामद किया. तीन घंटों के अंदर बंगाल पुलिस को सभी आठों व्यक्ति तथा तीन बाइक के साथ सुपुर्द कर दिया गया. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष पंकज आनंद, अपर थानाध्यक्ष राजकुमार, पुअनि नीरज कुमार निराला, अनि राजबीर कुमार, प्रशिक्षु अनि अमित कुमार, सअनि अरुण राम समेत पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है