मदरसा शिक्षकों का तीन माह से नहीं मिला वेतन

मदरसा शिक्षकों का तीन माह से नहीं मिला वेतन

By RAJKISHOR K | May 28, 2025 11:54 PM

प्रतिनिधि, बलिया बेलौन बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त मदरसा के शिक्षकों को मार्च माह से वेतन नहीं मिलने पर मदरसा शिक्षक आर्थिक तंगी से जुझ रहे है. बिहार मदरसा शिक्षक संघ के जिला सचिव नौशाद आलम, संघ के अध्यक्ष मौलाना मेराज आलम ने कहा की बिहार सरकार शिक्षा विभाग मदरसा के शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही है. समय पर आवंटन नहीं आने के कारण तीन माह से वेतन नहीं मिला है. मदरसा शिक्षकों के वेतन के लिए आवंटन नहीं होने की बात कहकर वेतन देने में देरी की जा रही है. मदरसा शिक्षकों का वेतन तीन माह से बकाया है. वेतन के अभाव में शिक्षकों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गयी है. परिवार का, बच्चों का पालन, पोषण, पढ़ाई, दवा इलाज कराने में परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया की सभी शिक्षक वेतन के भरोसे परिवार का पालन पोषण करता है. ऐसे में समय पर वेतन नहीं मिलने पर उस पर क्या गुजरती है. वहीं जानते है. ईद जैसे पर्व में वेतन नहीं मिला. बकरीद खर्चिला पर्व है. वेतन के अभाव में बकरीद का पर्व फीका रहने का अनुमान है. बकरीद से पहले बकाया वेतन भुगतान कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है