बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों सुनी समस्याएं
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों सुनी समस्याएं
अमदाबाद मनिहारी के पूर्व विधायक स्व विश्वनाथ सिंह के पुत्र सह जदयू नेता राजशेखर सिंह निषाद ने रविवार को अमदाबाद प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. बाढ़ पीड़ित परिवारों का दर्द सुना. बाढ़ पीड़ित सुग्रीव चौधरी, सिंहासन सिंह, मोसमात फुलिया, प्रमोद चौधरी, रनिया देवी इत्यादि लोगों ने कहा कि पिछले एक माह से बाढ़ का पानी घर आंगन में प्रवेश कर गया है. घर छोड़कर सड़क पर शरण लिए हुए हैं. मवेशी को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अपना एवं अपने बच्चों का समय रुखा सूखा खाकर समय कट रहा है. लेकिन मवेशियों का चारा नहीं मिल रहा है. जदयू नेता राजशेखर सिंह निषाद ने डीएम एवं एसडीओ मनिहारी से बात कर शीघ्र ही मवेशियों का चारा उपलब्ध कराने एवं बाढ़ परिवारों को हर संभव सरकारी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया. अमदाबाद प्रखंड में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह बनी हुई है. किशनपुर, उत्तरी एवं दक्षिणी करीमुल्लापुर व नगर पंचायत के कई गांव का भ्रमण कर देखा गया कि बाढ़ पीड़ित परिवारों को समुचित सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है. मवेशी पलकों को सबसे अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मवेशियों के लिए चारा का व्यवस्था नहीं की गई है. डीएम एवं एसडीओ से बात कर मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध कराने एवं बाढ़ पीड़ित परिवारों को समुचित सरकारी सहायता मुहैया कराने के लिए मांग की जायेगी. जदयू जिला महासचिव राजू साह, शिवानंद सिंह निषाद, राजाराम सिंह, लोजपा आर के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह दुर्गापुर पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह, लोजपा आर के जिला महासचिव कुणाल किशोर सिंह, जदयू पंचायत अध्यक्ष घीसू मंडल, गौरीशंकर मंडल, दुलार सिंह, प्रिंस, सचिन कुमार सिंह, सुग्रीव सिंह सहित अन्य एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
