शिविर में मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर की गयी चर्चा
क दिवसीय स्वास्थ्य व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
लायंस क्लब ऑफ कटिहार फेमिना ने लगाया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर
कटिहार. लायंस क्लब ऑफ कटिहार फेमिना की ओर से महिलाओं के स्वास्थ्य व कल्याण को बढ़ावा देने के लिए मातृत्व का सम्मान, सेवा से सशक्तिकरण की ओर लायंस क्लब इंटरनेशनल के टैग लाइन के तहत मंगलवार को कटिहार के भेरिया रेखा स्थित मदर टेरेसा एएनएम स्कूल के प्रांगण में एक दिवसीय स्वास्थ्य व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन मदर टेरेसा के निदेशक डॉ राजीव जायसवाल, लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 322 ई की रीजनल चेयरपर्सन लायन डॉ आभा कुमारी, सीमांचल मेट्रो हॉस्पिटल की निदेशक लायन डॉ मोनालिसा झा, लायन डॉ रमण कुमार, फेमिना की वाइस प्रेसिडेंट लायन डॉ ममता कुमारी, सचिव अनिमा पाण्डेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ लायन डॉ रमण कुमार, लायन डॉ मोनालिशा झा, लायन डॉ आभा कुमारी, लायन डॉ ममता कुमारी, डॉ अमरंजय कुमार, क्लिनिकल सायकोलोजिस्ट लायन डॉ राकेश कुमार व डाइटीशियन लायन आकांक्षा ने जांच करते हुए शिविर में मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. बताया गया कि कैसे हम अपने दैनिक जीवन में मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं. मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लक्षण व उपचार के बारे में भी जानकारी दी. मौके पर लायन सीमा श्रीवास्तव, लायन नूतन गुप्ता, लायन बेला गोपालका, लायन प्रतिमा तमांग ने अपनी भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
