किसानों की कर्ज माफी नहीं होती पर अडानी-अंबानी के लाखों करोड़ हुए माफ, प्रियंका
किसानों की कर्ज माफी नहीं होती पर अडानी-अंबानी के लाखों करोड़ हुए माफ, प्रियंका
– एक रुपया एकड़ में सैकड़ों एकड़ जमीन अडानी को दे दी बरारी कांग्रेस महिला नेत्री प्रियंका गांधी ने महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तौकीर आलम के समर्थन में बरारी के भगवती मंदिर बरारी हाट मेला मैदान में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार की धरती देश की दिशा तय करती रही है. गांधी ने कहा कि बीस वर्षों से एनडीए की सरकार उद्योग धंधों का विनास कर बेरोजगारी, बेकारी, भ्रष्टाचार की बड़ी समस्या पैदा कर दी. पति अपने पूरे परिवार को छोड़कर प्रदेश नौकरी करने जाते है. घर कोई बीमार पड़ गया. अकेली महिला बहनें सारी मुसीबतों को झेलती है. कैसे बीमार को अस्पताल ले जाना उसकी पूरी जिम्मेदारी को किस तरह निभाती है महिलाएं ही जानती है. लेकिन सरकार को जूं त नहीं रेंगती. बिहार की धरती ने देश को सींचा है. किसानों की आन्दोलन से प्रेरित होकर हजारों मील दूर से गांधी जी बिहार पहुंचे. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आन्दोलन में हिस्सा लिया. यह है बिहार की धरती. महिलाओं को कहा कि दस हजार जो दे रहें हैं ले लों कुछ अच्छा कर लो. परिवार के लिए लेकिन वोट महागठबंधन को देना. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. तौकीर आलम के हाथ छाप पर एक नम्बर में इवीएम का बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. महिलाओं को दो लाख की राशि रोजगार के लिए सहायता दी जायेगी. जिन परिवार में सरकारी नौकरी नहीं हो एक नौकरी दी जायेगी. पेपर लीक होने पर कठोर कार्रवाई होगी. अतिपिछड़ा व एससी एसटी आरक्षण को बढ़ाया जायेगा. गरीबों का अपना आशियाना होगा. दो सौ यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. घर में काम मिलेगा तो परिवार के साथ रहकर सकून की जिंदगी जी सकेंगे. प्रियंका गांधी ने तौकीर आलम को एक नम्बर बटन हाथ छाप को अपना बहुमूल्य वोट कर इतिहास रचने की अपील की. मौके पर सांसद तारिक अनवर, झारखंड की विधायक अम्बा प्रसाद, गुरुदयाल सिंह, राज्यसभा सांसद नरेश यादव, पूर्व राज्यमंत्री जनाब मंसूर आलम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव, बीमल मालकार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
