16 अगस्त को धूमधाम से मनायी जायेगी कृष्ण जन्माष्टमी
16 अगस्त को धूमधाम से मनायी जायेगी कृष्ण जन्माष्टमी
मंदिरों व घरों में तैयारियां जोरों पर कटिहार श्रद्धाभाव व हर्षो उल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनायी जायेगी. इस अवसर पर शहर के सभी राधा-कृष्ण मंदिरों में सजावट व विशेष पूजा-अर्चना की तैयारियां जोरों पर है. मंदिरों में रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों की सजावट और आकर्षक झांकियों से सजाया जा रहा है. शहर के बनिया टोला राधा कृष्ण मंदिर, अड़गड़ा चौक स्थित खाटू श्याम मंदिर, भेड़िया रहिका स्थित राधा कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर चौक स्थित मंदिर, यादव टोला राधा कृष्ण मंदिर, नया टोला खुबेशवर मंदिर में भव्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. जन्माष्टमी की रात को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय विशेष पूजा अर्चना आरती, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा. जन्माष्टमी के दूसरे दिन शहर के जगह-जगह मटकी फोड़ कार्यक्रम भी आयोजित होगी. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कई मंदिरों में झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. जिनमें स्थानीय व बाहरी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. मंदिरों के अलावा श्रद्धालु अपने-अपने घरों में भी बड़े उत्साह के साथ जन्माष्टमी मनाने की तैयारी में जुटे हैं. घरों में राधा-कृष्ण की मूर्तियों को सजाया जा रहा है. छोटे गोपाल के लिए झूले बनाये जा रहे हैं. घरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है. महिलाएं विशेष पकवान और मिष्ठान की तैयारी कर रही हैं. जो भगवान को भोग के रूप में अर्पित किये जायेंगे. बाजार में भी जन्माष्टमी का रंग चढ़ा हुआ है. श्रद्धालु उत्सुकता से 16 अगस्त की रात भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का पावन क्षण देखने का इंतजार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
