कोढ़ा थाना पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार
कोढ़ा थाना पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार
कोढ़ा कोढ़ा थाना पुलिस ने लंबित वारंट का पालन करते हुए रविवार को एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार वारंटी की पहचान छोटू यादव, पिता सीताराम यादव, थाना कोढ़ा के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट के आलोक में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही थी. छापेमारी कर अभियुक्त को हिरासत में ले लिया. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. उसे न्यायिक हिरासत में कटिहार मंडल कारा भेज दिया गया.पुलिस सूत्रों ने बताया कि वारंटी के खिलाफ थाना में पहले से मामला दर्ज था. न्यायालय द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया था. पुलिस की इस कार्रवाई से वारंटियों में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
