कोढ़ा पुलिस ने झारखंड पुलिस को सौंपप भारी मात्रा में ज्वैलरी
कोढ़ा पुलिस ने झारखंड पुलिस को सौंपप भारी मात्रा में ज्वैलरी
– रांची सदर थाना कांड संख्या 596/25 से जुड़ा था मामला कोढ़ा कोढ़ा थाना पुलिस ने झारखंड राज्य के रांची सदर थाना कांड संख्या 596/25 में नामजद अप्राथमिकी अभियुक्त राम कुमार यादव के घर से भारी मात्रा में सोना-चांदी की ज्वैलरी बरामद की है. यह कार्रवाई 08 दिसंबर 2025 को की गयी. जब कोढ़ा थाना की टीम ने विधि-सम्मत तलाशी के दौरान करीब 436 ग्राम सोने के विभिन्न प्रकार के आभूषण और 452 ग्राम चांदी की अलग-अलग ज्वैलरी जब्त की. सदर थाना, रांची की पुलिस को इन आभूषणों की आवश्यकता थी. कोढ़ा थाना पुलिस ने अभियुक्त राम कुमार यादव, पिता स्व बूटन यादव, नया टोला जुराबगंज, वार्ड नंबर-01, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार निवासी के घर पर छापेमारी की. पुलिस टीम ने बरामदगी के पूरे प्रक्रिया को वीडियोग्राफी एवं सूचीबद्ध तरीके से पूरा किया. इसके बाद बरामद सभी आभूषणों को कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए सदर थाना रांची (झारखंड पुलिस) को विधिवत सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने इसे अंतरराज्यीय समन्वय का महत्वपूर्ण उदाहरण बताया है. पुलिस का कहना है कि बरामद ज्वैलरी मामले की जांच को मजबूती देगी. कार्रवाई के बाद इलाके में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. अधिकारी ने बताया कि आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद आगे की जांच झारखंड पुलिस द्वारा जारी रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
