कोढ़ा हाई स्कूल का मैदान बना खंडहर

कोढ़ा हाई स्कूल का मैदान बना खंडहर

By RAJKISHOR K | December 24, 2025 7:10 PM

कोढ़ा पूर्व सांसद निखिल चौधरी के कार्यकाल के दौरान वर्ष 2005 में निर्मित स्टेडियम व खेल मैदान आज तक प्रशासन के सुपुर्द नहीं किया जा सका. नतीजा यह है कि वर्षों से यह मैदान और स्टेडियम जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है. धीरे-धीरे टूटकर बिखरता जा रहा है. विद्यालय प्रशासन के अधीन नहीं होने के कारण इसका आज तक न तो रखरखाव हो सका और न ही कोई मरम्मत कार्य कराया गया. मैदान परिसर में न तो किसी प्रकार का सूचना पट लगाया गया है. न ही प्रकलित राशि या विभाग का कोई विवरण उपलब्ध है. जिससे पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बुद्धिजीवि ग्रामीणों का कहना है कि स्टेडियम व मैदान अब खिलाड़ियों के लिए खेलने लायक नहीं बचा है. कहीं बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं तो कहीं इधर-उधर पत्थर बिखरे पड़े हैं. खिलाड़ियों को चोट लगने का खतरा बना रहता है. हर वर्ष दूर-दराज से खिलाड़ी क्रिकेट, फुटबॉल और वॉलीबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने यहां पहुंचते हैं. बदहाल मैदान उनके उत्साह को तोड़ देता है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से लेकर खेल मंत्री तक से मांग की है कि इस मैदान और स्टेडियम पर विशेष ध्यान दिया जाय. इसे सोंदरीकरण कर फिर से खेल योग्य बनाया जाय. एक ओर जहां बिहार सरकार छात्रों और युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए नए खेल मैदान और स्टेडियम बनाने के बड़े दावे कर रही है. दूसरी व कोढा हाई स्कूल के निकट बना यह मैदान सरकार के दावों की सच्चाई को उजागर कर रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब खेल के लिए बुनियादी सुविधाएं ही धरातल पर मौजूद नहीं होंगी, तो खिलाड़ी मेडल जीतकर नौकरी और भविष्य की ओर कैसे बढ़ेंगे. ऐसे में यह जरूरी है कि सरकार और प्रशासन सिर्फ घोषणाओं तक सीमित न रहकर जमीनी स्तर पर ठोस कार्रवाई करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है