बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा कटिहार
बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी कटिहार करेगा.
कटिहार. बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी कटिहार करेगा. बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में जिला बैडमिंटन संघ कटिहार को आवंटित बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 17 से 21 जुलाई तक स्थानीय माहेश्वरी एकेडमी इनडोर हॉल में आयोजित की जायेगी. जिसे लेकर मंगलवार को जिला बैडमिंटन संघ के सदस्यों व कटिहार के बैडमिंटन प्रेमियों की एक बैठक माहेश्वरी एकेडमी इनडोर हॉल में आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता बिहार बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष सह जिला संघ के अध्यक्ष डॉ गाजी शरीक अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. आयोजन संबंधित विस्तृत चर्चा के बाद आयोजन उप समितियों का गठन व बजट को अंतिम रूप दिया गया. जिला बैडमिंटन संघ कटिहार के सचिव सह आयोजन सचिव संजीव सिंह ने बताया कि कटिहार जिला को किसी राज्य टूर्नामेंट के आयोजन का मौका 15 सालों बाद मिला है. संघ इसको सफल बनाने को कृत संकल्प है. राज्य के 28 जिलों से लगभग 120 सीनियर पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है. जिनके रहने और खाने के लिए शहर के अलग अलग 10 होटलों को चिन्हित कर राज्य संघ ने होटलों का लिस्ट सभी जिलों को भेज दिया है. साथ ही राज्य संघ के मैच ऑफिशियल के आवासन की व्यवस्था जिला संघ पूरा कर लिया है. इसके अलावा इनडोर हॉल स्थित लाइट और सिंथेटिक कोर्ट को नया रूप दिया जा रहा है. इस नगद इनामी टूर्नामेंट में एक लाख से ज्यादा नगद राशि दवां पर होगी और साथ ही भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा रांची में आयोजित इस वर्ष के पूर्व क्षेत्र बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम का चयन में अंक जोड़े जायेंगे. टूर्नामेंट का उद्घाटन 17 जुलाई को होगा. फाइनल और पुरस्कार वितरण 21 जुलाई को जिसके लिए अतिथियों के समय के लिए संपर्क किया जा रहा है. बैठक में संघ के उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार, संयुक्त सचिव आनंद भारती, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य संजय साह, प्रीतम पोद्दार, मेजर आशुतोष फाउंडेशन के अध्यक्ष अमर झा, पूर्व खिलाड़ी सह विद्यालय समिति के सदस्य बबन झा, डॉ गौतम सिंह, नीरज सिंह, समरेश चौहान, समीर सुबोध, अमित सागर, सौरभ वत्स, शशांक वत्स, मयंक शांडिल्य, प्रेम कुमार, दीपक झा, विकास सिंह, प्रवीण द्विवेदी, आयुष शांडिल्य, नरेंद्र प्रसाद, प्रणब झा, प्रतीक राणा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
