Bihar News: कटिहार में वज्रपात से 3 पशुपालकों की मौत, आसमान से काल बनकर गिरी बिजली
Bihar News: कटिहार में वज्रपात से 3 पशुपालकों की मौत हो गयी. कुरसेला में मौसम बिगड़ा तो आकाशीय बिजली गिरी जिसमें चार पशुपालक बुरी तरह झुलस गए. तीन की मौत हो गयी. जबकि एक की हालत गंभीर है.
Bihar News: बिहार में मौसम बिगड़ा तो आसमान से मौत बनकर बिजली गिरी. शनिवार को कटिहार जिले में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गयी. जिले के कुरसेला में कबीर मठ के पास आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आकर तीन पशुपालक बुरी तरह झुलस गए. तीनों की जान चली गयी.
मौसम बिगड़ा तो गिरा ठनका, 4 पशुपालक चपेट में आए
वज्रपात की चपेट में चार पशुपालक आए. इनमें एक की हालत अभी बेहद गंभीर बनी हुई है. जख्मी को कुरसेला पीएचसी में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है. कबीर मठ के पास एक पीपल का पेड़ है, जिसके बेहद करीब यह घटना हुई है.
तीनघरिया गांव के थे तीनों पशुपालक
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टर्माटम के लिये कुरसेला थाना लाया. मृतकों में अखिलेश मंडल (50) पिता खो-खो मंडल, धीर नारायण मंडल (62) पिता जामुन मंडल, गोपी प्रसाद मंडल( 55) पिता जामुन मंडल शामिल हैं.कुरसेला थाना क्षेत्र के तीनघरिया गांव के ये निवासी थे. गांव में एकसाथ तीन अर्थी उठेगी.
